जब इस फ़िल्म की घोषणा हुई थी तब सोशल मीडिया नहीं था। लेकिन घर पर घमासान शुरू हो गई थी। एक आमिर खान का खेमा और एक सलमान खान का। चूँकि बहुत ज़्यादा खबरें भी नहीं थीं फिल्मों के बारे में तो इंतज़ार था इसकी रिलीज़ का। हाँ फ़िल्म की घोषणा के समय आमिर-सलमान की दो फ़ोटो ज़रूर सामने आई थीं।

जब 1994 में अंदाज़ अपना अपना आयी तो देखने में बड़ा मजा आया। कौन किस पर भारी पड़ा ये कहना मुश्किल तब भी था और आज भी। सलमान खान का वो सीधा साधा होना या आमिर का चालाक होना – ख़ासकर वो जेल वाला सीन जब आमिर सोचते हैं कि उन्होनें सलमान को मुश्किल में डाल दिया है। उस सिचुएशन में पापा कहते हैं का बैकग्राउंड जैसे सोने पे सुहागा।
https://youtu.be/qIu-ai9Tiu0
सलमान और करिश्मा कपूर का ये रात और ये दूरी पर सलमान के डांस स्टेप्स। मतलब एक अलग ही लेवल की कोरियोग्राफी थी। सलमान को ढ़ोलक बजाते हुये देख लीजिये।
https://youtu.be/1H0vtkIiPbM
जब ये फ़िल्म पहली बार देखी तो सिनेमाघर भरा हुआ नहीं था। लेकिन ऐसे शानदार गुदगुदाने वाले सीन के बाद भी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी।
https://youtu.be/uImtwJJ9pq4
ये भी लगा कि कई जोक्स लोगों को समझ नहीं आये। जैसे मेहमूद साहब का वाह वाह प्रोडक्शन जिसकी शुरुआत 1966 में बनी फ़िल्म \’प्यार किये जा\’ के समय हुई थी। वही फ़िल्म जिसका ये सीन आज भी आपको हँसा जाता है।
https://youtu.be/JFVH4oSjqOE
या शोले के ज़िक्र पर आमिर का सलमान को देखकर कहना पता है इसके बाप ने लिखी है (शोले सलमान खान के पिता सलीम खान और जावेद अख़्तर ने लिखी थी).
ये बिल्कुल नहीं लगा था की समय के साथ साथ इसके चाहने वाले भी बढ़ते जायेंगे और पच्चीस साल बाद इसका नाम सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में शुमार होगा। लेकिन ये समझ में नहीं आया की 25 साल पहले लोगों की समझ को क्या हो गया था? देर आये दुरुस्त आये कहावत को चरितार्थ करता है लोगों का फ़िल्म अंदाज़ अपना अपना के प्रति प्रेम जो अमर है!
Like this:
Like Loading...