पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति में Scam वेब सिरीज़ में हर्षद मेहता का रोल करने वाले प्रतीक गाँधी एवं जानेमाने अभिनेता पंकज त्रिपाठी आये थे। Scam सीरीज़ पिछले साल अक्टूबर के महीने में ही रिलीज़ हुई थी। सबको प्रतीक गाँधी का काम इतना पसंद आया की वो रातों रात एक स्टार बन गये औऱ उनको बहुत सा अच्छा काम करने को मिला औऱ अब शायद आगे भी मिलता रहेगा।
जब में वो गरबा वाली पोस्ट लिख रहा था तो सलमान ख़ान की 2018 में निर्मित फ़िल्म लवयात्री का एक गाना देख रहा था ढ़ोलीडा। फ़िल्म सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के लिये बनाई थी। मैंने फ़िल्म नहीं देखी है तो जब गाना देखा तो थोड़ी हैरत हुई, बहुत गुस्सा भी आया। गाने में कुछ सेकंड के लिये प्रतीक गाँधी भी दिखे। पहले तो विश्वास नहीं हुआ इसलिये दोबारा देखा। थे तो प्रतीक गाँधी ही। पूरे गाने में वो बाकी एक्स्ट्रा के तरह काम कर रहे थे क्योंकि सारा ध्यान तो बहनोई साहब पर था।
वापस आते हैं केबीसी की रात पर। अमिताभ बच्चन ने जब उनसे उनके रातों रात सफ़ल होने के बारे में पूछा तो प्रतीक ने बहुत ही सरलता से कहा,
\”लोगों के लिये ये रातों रात होगा। मेरे लिये ये रात चौदह साल लंबी थी।\”
प्रतीक गाँधी
जब वो गाना देख रहा तब मुझे यही ख़्याल आ रहा था, प्रतीक तब भी हर्षद मेहता के क़िरदार जैसी प्रतिभा के धनी थे। ज़रूरत थी उनकी उस प्रतिभा में किसी के विश्वास की। ज़रूरत थी उस मौक़े की। जब वो मौक़ा मिला तो प्रतीक ने धो डाला औऱ ऐसा धोया है की वो अब एक मिसाल बन गए हैं।
उस फ़िल्म के बाद आयुष शर्मा की नई फ़िल्म (साले साहब ने फ़िर से पैसा ख़र्च किया है) भी तैयार है। लेक़िन उन्हीं के साथ उस फ़िल्म में छोटा सा रोल करने वाले प्रतीक गाँधी आज मीलों आगे निकल गये हैं।
ऐसी बहुत सी घटनायें हैं। हैरी पॉटर की लेखिका की क़िताब बारह जगह से वापस लौटाई गई थी। सलमान ख़ान का पैसा है वो आयुष शर्मा पर लगायें या नूतन की पोती पर। प्रतीक गाँधी जैसे प्रतिभावान कलाकार को हंसल मेहता जैसा जोहरी मिल ही जाता है।
आप बस अपना काम करते रहें। उसी लगन, निष्ठा के साथ जैसे प्रतीक गाँधी करते रहे अपने छोटे छोटे रोल में।