in ब्लॉग

हँसते हँसते कट जायें रस्ते, ज़िन्दगी यूँ ही चलती रहे

फेसबुक पर फेल वीडियो की भरमार है। ऐसे बहुत से मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें लोग करने तो कुछ और निकलते हैं लेकिन हो कुछ और जाता है। ये वीडियो देख कर हँसी भी आती है और याद आते हैं अपने ही कुछ फेल होने वाले पल जिनकी कोई रिकॉर्डिंग तो नहीं है लेकिन वीडियो जब चाहें रिप्ले होता रहता है।

गर्मी का मौसम आते ही सब वाटर पार्क की तरफ भागते हैं। हमारे समय में ऐसा कुछ नहीं था। अब बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में ये एक ज़रूरी काम हो गया है। भले ही उसके बाद आपकी स्किन एक महीने तक परेशान करती रहे। ऐसे ही तीन-चार बरस पहले भोपाल के वाटर पार्क पर एक राइड लेने का शौक चढ़ा। सबको करता देख लगा इसमें कुछ ज़्यादा कठिनाई तो नहीं है।

ऐ ज़िन्दगी, ये लम्हा जी लेने दे

उस राइड का एक बड़ा हिस्सा पाइप के बीच से गुज़रता था। श्रीमती जी और मैंने हृतिक रोशन के डर के आगे जीत है वाले विज्ञापन को याद करके शुरू किया। लेकिन थोड़ी देर ठीक चलने के बाद मामला गड़बड़ हो गया और जिस फ्लोटर पर हम बैठे थे वो कहीं और और हम पाइप के अंदर सिर और चेहरे पर ठोकर खाते हुये बाहर निकले।

होली पर मेरा वो रंग डालने के ऐन पहले फ़िसल जाने किस्सा आपको बता ही चुका हूँ। हमारे पड़ोस में रहने वाले परिवार के साथ भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जो अनायास ही मुस्कान ले आती है। जैसा की हमारे देश में अक्सर होता है, घर के सामने केबल डालने का काम चल रहा था। चूंकि घर के अंदर गाड़ी ले जाने का एकमात्र रास्ता सामने की तरफ से था तो जैसे तैसे गाड़ी निकालने भर की जग़ह मिट्टी डाल दी। लेकिन उसी दौरान ज़ोरदार बारिश हो गयी। बगल के घर से कोई स्कूटर लेकर निकला तो लेकिन गाड़ी कीचड़ में फँस गयी और सवार केबल वाले गड्ढे में।

अच्छा है संभल जायें…

ऐसा ही एक किस्सा है माँ और बुआ का जब वो मेले में गयीं थी। छोटे छोटे लकड़ी के झूले पर दोनों झूलने बैठीं। दीदी उस समय जो क़रीब एक बरस की रही होगी झूले के चलते ही ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। झूला चलाने वाले से बुआ और माँ ने चिल्ला कर झूला रोकने के लिये कहा। लेकिन शोर के चलते शायद उसने सुना नहीं और एक दो चक्कर लग ही गये। उसके बाद माँ ने जो किया वो पूरा फिल्मी है। जैसे ही उनकी पालकी नीचे आयी उन्होंने दोनों हाथ से झूले वाले के बाल पकड़ लिये और झूला फौरन रोकने को कहा। क्या उसने हेड मसाज के लिये शुक्रिया कहा?

आपके पास हैं ऐसे किस्से? तो साझा करिये मेरे साथ और कमेंट में बतायें।

Write a Comment

Comment

  • Related Content by Tag