1993 में आई फ़िल्म हम हैं राही प्यार के घर के नज़दीकी सिनेमाघर में लगी थी। आमिर खान और जूही चावला की फ़िल्म थी और ट्रेलर देख और गाने सुनने में अच्छे थे। मैं जूही चावला का बड़ा फैन कैसे इस फ़िल्म को नहीं देखता। फ़िल्म का एक गाना घूंघट की आड़ से दिलबर का ज़बरदस्त हिट हुआ था। आजकल तो ऐसा बहुत कम होता है पर उन दिनों ऑडियंस स्क्रीन के पास जाकर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करती। ऐसा पिछली कई फिल्मों के दौरान, जिनके गाने बहुत हिट थे, ऐसा माजरा देखने को मिला था।
जब सिनेमाघर में ये गाना आया तो वही हुआ। पूरे गाने तक सब जमकर नाचे। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो उसके पहले और बाद कभी नहीं हुआ। गाना ख़त्म होते ही हॉल में शोर बढ़ गया और शो को रुकवाया गया। फ़िल्म को गाने के पहले से फ़िर से दिखाने की माँग की गई। सिनेमाघर के मैनेजमेंट ने स्थिति को समझते हुये यही बेहतर समझा की गाना फ़िर से दिखाये जाने में ही समझदारी है। बस फ़िर क्या गाना फ़िर से लगाया गया और इस बार सबने बैठकर गाने का आनंद लिया।
मेरे जीवनकाल में ये पहली और अंतिम बार हुआ था। उसके बाद एक से एक हिट गानों वाली फिल्म देखी लेकिन दोबारा ऐसा नहीं हुआ।
ये घटना आज इसलिये याद आयी की एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें एक कश्मीरी महिला आज रिलीज़ हुई फ़िल्म शिकारा को देख बहुत ज़्यादा दुखी हुईं। इस फ़िल्म को देखने फ़िल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा भी पहुँचे थे फ़िल्म के कलाकारों के साथ। महिला दर्शक ने विनोद चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूरी सच्चाई नहीं दिखाई।उन्होंने कहा उनके परिवारों ने इतना कुछ झेला है लेकिन फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुई ज़्यादतियों को दिखाया ही नहीं गया है। उन्होंने ख़ूब गुस्से में अपनी ये प्रतिक्रिया दी और उसके बाद वो फफककर रो पड़ीं।
https://twitter.com/kashmiriRefuge/status/1225728440248094720?s=19
मैंने ऐसी प्रतिक्रिया भी पहली बार देखी। फ़िल्म देख कर कई बार आँखों से आँसू निकले या फ़िल्म बहुत ही घटिया हुई तो खर्राटे भी निकले लेक़िन इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी। शायद अगर मुझे पता होता कि निर्देशक भी साथ में फ़िल्म देख रहे हैं तो मेरी प्रतिक्रिया भी कुछ और होती। लेकिन वो कौन सी फ़िल्म होती?
शादी के कई सालों बाद एक और बात पता चली। जिस हम हैं रही प्यार के शो में ये हंगामा हुआ और गाना दुबारा देखा गया उसी शो में मेरी पत्नी के बड़े भाई भी मौजूद थे। आप एक बार और इस गाने को देखिये।