यादों के मौसम की पिछली कड़ी यादों के मौसम 3
माँ और प्रीति किसी तरह जय को उठाकर घर के अंदर लाये और माँ ने उसे पीने के लिये ग्लूकोज़ का पानी दिया और प्रीति से कहा की वो बगल वाले मिश्रा जी के घर से पापा को बैंक फ़ोन कर फौरन घर आने को कहे।
शाम का समय था तो अगल बगल के घर के बच्चे बाहर ही खेल रहे थे और उन्होंने जय को गिरते हुये और प्रीति को माँ को मदद के लिये बुलाते हुये सुन लिया था। उन्होंने अपने अपने घरों में ये बता भी दिया था तो उनमें से कुछ की माताजी जय के घर के बाहर ही खड़ी थीं जब प्रीति बाहर मिश्रा जी के घर जाने को निकली। श्रीमती मिश्रा ने ही सबसे पहले पूछा जय के बारे में। प्रीति ने घटना का संक्षिप्त विवरण दे दिया और उनसे कहा कि \”आंटी पापा को बैंक फ़ोन लगाना था\”। उन्होंने उसको अपने घर ले जाते हुये पूछा, \”जय कुछ कमज़ोर लग रहा है। क्या पढ़ाई का टेंशन है?\”। प्रीति ने सिर्फ पता नहीं कहके पीछा छुड़ाना चाहा। लेकिन श्रीमती मिश्रा को तो जैसे एक मौका मिल गया था। वैसे उनसे सब दूर ही भागते थे। क्योंकि एक बार वो शुरू हो जायें तो बस किसी को बचाने के लिये आना ही पड़ता है।
जय को क्या हुआ था ये बिना जाने ही उन्होंने उसके खाने-पीने की आदतों और बेसमय सोने को इसका ज़िम्मेदार ठहरा दिया। जब मिश्रा जी के घर पहुँचे तो उनका छोटा बेटा अमित घर पर ही था। प्रीति को नमस्ते करते हुये उसने पूछा \”दीदी कुछ ज़रूरत हो तो मैं चलता हूँ।\” प्रीति ने कुछ जवाब नहीं दिया और फ़ोन का रिसीवर उठा कर वो बैंक का नंबर डायल करने लगी। अमित प्रीति को देख रहा था और प्रीति अपने पिताजी को जय का हाल बता रही थी। बात करते करते उसके आँसू निकलने लगे। अमित की माँ चौके में थी। अमित ने आगे बढ़कर प्रीति के कंधे पर हाँथ रखते हुये कहा, \”दीदी जय भैया ठीक हो जायेंगे\”। इतना सुनने के बाद प्रीति का रोना बढ़ गया। अमित ने माँ को आवाज़ देकर बुलाया तो श्रीमती मिश्रा एक गिलास पानी और कुछ बिस्कुट लेकर ड्राइंग रूम में ही आ रहीं थी। उन्होंने भी प्रीति को समझाया।
जय को पहले से बेहतर लग रहा था लेकिन बहुत कमज़ोरी लग रही थी। प्रीति आयी तो उसने पास के डॉ खोना के क्लीनिक चलने को कहा। \”वहाँ तक कैसे जाओगे\”, माँ ने पूछा। उन्होंने प्रीति को जय के पास बैठने के लिये कहा और खुद डॉ खोना के क्लीनिक चली गईं। वहाँ चार पांच मरीज़ पहले से थे। जय की माँ, सरोज सिंह, ने कंपाउंडर से पूछा कि क्या डॉ साहब उनके बेटे को घर पर देख लेंगे। उसको बहुत कमज़ोरी है और यहाँ तक चल कर आना थोड़ा मुश्किल है। कंपाउंडर ने उन्हें इंतज़ार करने को कहा। डॉ साहब से पूछकर उसने कहा की आजायेंगे लेकिन मरीजों को देखने के बाद।
कंपाउंडर के जवाब से थोड़ी निश्चिंत जय की माँ जब घर पहुँची तो जय ड्राइंग रूम में नहीं था। हैरान-परेशान प्रीति उनके पर्स में कुछ ढूंढ रही थी। माँ को देख उसने कहा, \”पापा मिश्रा अंकल की कार से भैया को सरकारी अस्पताल ले गये हैं। हम को भी वहीं चलना है। आप पैसे रख लेना, पापा ने कहा है\”।