इंतज़ार

woman, model, young woman, beauty, feminine, beautiful, paris, portrait

ये जो रात बैठ करता हूँ,
मैं कल का इंतज़ार,
क्या तुम भी अपना दिन,
ऐसे ही कर देती हो हवाले मेरे।

ये जो अपने गानों की प्लेलिस्ट में
तुम्हारा गीत सुनता हूँ बेसुध,
क्या कोई ग़ज़ल सुन
गुनगुना लिया करती हो तुम भी मुझे।

ये जो किताबों के पन्नो के बीच
मिल जाते हैं तुम्हारे अंश,
क्या तुम्हारी चादर की सिलवटों में
मिल जाता हूँ मैं भी तुम्हें।

ये जो शुरु हुए हैं सिलसिले,
कहीं न पहुंचने वाली मुलाक़ातों के,
क्या तुम भी इस सफ़र पर,
हमसफर बनी हो सिर्फ मेरे ही लिए।

सफ़र

Man relaxing in car, scenic road trip in summer. Feet out window, enjoying countryside.

चलो चलें आज एक ऐसे सफ़र पर 
जिसकी मंज़िल न हो हमें पता,
मील का पत्थर हो मैप हमारा,
और आँखें ही नापें रास्ता।

चलो चले आज उन गलियों में,
जहाँ सेल्फी खींचे आंखों से,
और रखें पलकों के फोल्डर में,
बस रहें सामने और छिपे भी हों।

चलो चलें आज उन गलियों में,
जहाँ फिल्मी हो लोकेशन,
दिल कहे पैकअप पर आँखें कहें एक्शन,
बस रहें सामने और खोये हुए भी हों।

चलो चलें आज उन गलियों में,
जहाँ याद नहीं मिले हों कभी,
लेकिन मिलते रहें हों हमेेशा,
बस रहे सामने और अनजाने भी।

चलो चलें आज उन गलियों में,
जहाँ तुम्हारा आँचल छुये तो मुझे,
लेकिन सिरहन हो दो जिस्मों में, 
बस रहें सामने और समेटते रहें दामन।