in ब्लॉग

हमारी धारणाएं और सच

तुम्हारी सुलु देखने का मौका मुझे पिछले हफ्ते ही मिला। जब फ़िल्म रिलीज़ हुई थी तब देखने का प्रोग्राम किसी न किसी कारण से मुल्तवी होता रहा और फ़िल्म सिनेमा हॉल से उतर गई। फ़िल्म बहुत से कारणों से अच्छी लगी।

जो सबसे अच्छी बात लगी वो थी हम कैसे धारणाएँ बना लेते हैं। लोगों के बारे में, उनके काम के बारे में। अक्सर ये धारणाएँ गलत ही होती हैं क्योंकि हम अपनी धारणा सुनी सुनाई बातों के आधार पर बनाते हैं। किसी ने कह दिया कि फलां व्यक्ति तो बहुत बुरा है। बस हम ये मान बैठते हैं कि वो व्यक्ति वाकई में बुरा है। हमारा अपना व्यक्तिगत अनुभव कुछ नहीं है लेकिन हमने सुना और मान लिया।

फ़िल्म में विद्या बालन के किरदार को एक रेडियो जॉकी का काम मिल जाता है और वो देर रात का शो होता है। उनको सुनने वाले मर्द उनकी आवाज़ और अदा पर फ़िदा। चूँकि उनको सुनने वाले उटपटांग बाते करते हैं, सुलु के परिवार वालों को ये बात बिल्कुल नागवार गुज़रती है। उनका ये मानना है कि ये काम अच्छे घर की औरतें नहीं करतीं। लेकिन सुलु ने ऐसा कोई काम किया ही नहीं जिससे उनके परिवार को शर्मिंदा होना पड़े। लेकिन ये धारणा की ये काम बुरा है ये बात घर कर गयी है।

जैसे फ़िल्म इंडस्ट्री को हमेशा से ही एक बुरी जगह बोला गया है। लेकिन क्या ये उन सभी बाकी काम करने की जगह से वाकई में बुरी है? क्या और काम करने की जगहों पर वो सब नहीं होता जिसके लिए फ़िल्म इंडस्ट्री बदनाम है? क्या बाकी जगहों पर औरतों के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं होती हैं? लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में ये धारणा बन गयी है।

इसका एक कारण ये भी है कि फ़िल्म इंडस्ट्री और उनसे जुड़े लोगों के बारे में लिखा बहुत जाता है। लेकिन ये बातें सभी इंडस्ट्री के लिए उतनी ही सच और सही हैं। अगर हम अपने अनुभव के आधार पर भी किसी के बारे में कोई धारणा बनाते हैं तो भी वो सिर्फ हमारे ही लिए होना चाहिए। लेकिन हमारे आस पास के लोग भी हमारे इन विचारों से प्रभावित हो कर अपनी धारणा बना लेते हैं।

जैसे आमिर खान के बारे में ये कहा जाता है कि वो बहुत ज़्यादा हस्तक्षेप करते हैं और अपनी फिल्मों को डायरेक्ट भी करते हैं। अगर ये सही है तो विद्धु विनोद चोपड़ा जैसे निर्देशक उनके साथ दो फिल्में करते? आपने अगर नहीं देखी है तो ज़रूर देखें तुम्हारी सुलु।

दुनिया समझ रही थी कि वो नाराज़ मुझ से है,
लेकिन वो जब मिला तो मुझे सोचना पड़ा

Write a Comment

Comment